“जमात ए उलेमा ए हिंद” और MUSLIM MINORITY WELFARE की जानिबसे पुणे शहर मे मुस्लिम समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई,
"जमात ए उलेमा ए हिंद" और MUSLIM MINORITY WELFARE की जानिबसे २४/०३/२०२४ को पुणे शहर मे पुणे जिल्हा मुस्लिम समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई,
“जमात ए उलेमा ए हिंद” और MUSLIM MINORITY WELFARE की जानिबसे २४/०३/२०२४ को पुणे शहर मे पुणे जिल्हा मुस्लिम समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिस मे महा विकास आघाडी से अधिकृत उमेदवार मौजूद थे, आए हुए सभी मान्यवरो को निवेदन दिये गए। उस अवसर पर, महाविकास अघाड़ी के सभी उम्मीदवारों ने विश्वास व्यक्त किया कि महाविकास अघाड़ी मुस्लिम समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
महा विकास आघाडी के सभी अधिकृत उमेदवार और मान्यवरोने हर समाज के हित की बात रखी गई। सभी मान्यवरो का सत्कार किया गया। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरदपवार गट से संसदरत्न खासदार सुप्रियाताई सुळे, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरदपवार गट से संसदरत्न खासदार डॉ. अमोल कोल्हे साहब, काँग्रेस पार्टी से अधिकृत उमेदवार आमदार रविन्द्र धंगेकर साहब, शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गट से अधिकृत उमेदवार मा. महापौर संजोग वाघेरे साहब, मा. आमदार बाबर साहब, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के मान्यवर हाजीर थे।
आनेवाले लोकसभा के चुनाव मे पुरी ताकत के साथ महा विकास आघाडी के सभी अधिकृत उमेदवार को बारी बहुमत से चुनकर लायेंगे ऐसा विश्वास मुस्लिम समाज की और से दिया गया, मुस्लीम समाज हर वक्त महा विकास आघाडी के साथ रहेंगा ये वादा किया।