लोकल न्यूज़
१ मे दिन के मौके पर केयर सोशल फाऊंडेशन के जानिब से टिफिन बॉक्स और पानी की बॉटल दिए…
केयर सोशल फाऊंडेशन के जानिब से कोंढवा पूना में १ मे महाराष्ट्र दिन और कामगार दिन के मौके पर से पूना महापलिका के सफाई कामगार का सत्कार...
१ मे महाराष्ट्र दिन और कामगार दिन के मौके पर केयर सोशल फाऊंडेशन के जानिब से कोंढवा पूना मे पूना महापलिका के सफाई कामगारोको टिफिन बॉक्स और पानी की बॉटल देकर सत्कार किया गया। उस वक्त फाऊंडेशन के अध्यक्ष अल्ताफ शेख़, महिला अध्यक्षा शबाना खान, कार्यकारिणी सदस्य अजहर अंसारी मौजूद थे और उन्होने सभी सफाई कामगारो की हिम्मत अफजाई की।