हिमाचल प्रदेश में सिरमौर ज़िले के नाहन में कथित गोकशी को लेकर उग्र प्रदर्शन हुआ था जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ हुई थी. दरअसल हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िला मुख्यालय नाहन में बुधवार को प्रदर्शनकारियों की एक भीड़ ने मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों की चार दुकानों में तोड़फोड़ कर हंगामा किया. ‘जय श्री राम’ का नारा लगाती यह भीड़ कथित गोकशी की घटना को लेकर आक्रोशित थी. सोशल मीडिया पर भी इस मामले ने काफी तूल पकड़ा.
अब इस घटना के बारे में शनिवार को पुलिस जांच में पता चला है कि गोकशी जैसी कोई घटना हुई ही नहीं थी.