क्राइममध्य प्रदेश
ढाई माहीने से लापता बिफॉर्म की छात्राकी हद्दीयों के तुकडे और कपडे मिले
इंदौर निवासी 19 वर्षीय छात्रा सैयद सारा की हत्या
अल्ताफ शेख ✍️: इंदौर निवासी 19 वर्षीय छात्रा सैयद सारा की हत्या उसके दोस्त गौरव सुभाष सरकार ने अपनी साथी मित्र स्निग्धा मिश्रा के साथ मिलकर करना कबूला है। गौरव मृतका सारा को पसंद करता था। उससे एकतरफा प्यार भी करने लगा था। सारा के मना करने पर गौरव ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। गौरव और सारा की दोस्त स्निग्धा उसे अपने साथ घूमने का बहाना करके एक सुनसान जगह ले गए और मौका पाकर स्निग्धा ने सारा के हाथ पीछे से पकड़े और गौरव ने गला घोंट दिया। फिर चाकू से गला काटकर एक बोरी में भर दिया और जंगल के पास झाड़ियों में फेंक गए। 78 दिन बाद उसकी लाश मिली है।