भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अभी तक भारत लौटी नहीं. अभी टीम बारबाडोस के होटल में ही फंसी हुई है. दरअसल बारबाडोस शहर मेंआए हरिकेन बेरिल की वजह से शहर में लॉकडाउन, घरों से छतें गायब! कितना खतरनाक है. हरिकेन बेरिल की वजह से टीम इंडिया होटल में ही है और भारत नहीं आ पा रही है. तूफान इतना खतरनाक है कि इसकी वजह से फ्लाइटें प्रभावित हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर ये तूफान कितना खतरनाक है, अभी वहां कैसे हालात हैं और ये आम तूफान से कितना अलग और खतरनाक बताया जा रहा है. साथ ही जानते हैं आखिर टीम इंडिया कब तक भारत आ सकती है?
Check Also
Close