ऑल इंडिया उलमा बोर्डने की महा विकास आघाडी से मुसलमानो को सियासत में हिस्सेदारीकी बात
महाराष्ट्र मे होनेवाले आगामी विधान सभा चुनाव 2024 मे ऑल इंडिया उलमा बोर्ड कि मांग
जाविदमिया जहागीरदार ✍️: ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के जानिब से तमाम महाराष्ट्र के जनता और उलमा बोर्ड के सभी महाराष्ट्र पोस्ट होल्डरो से गुजारिश कि जाती है की, महाराष्ट्र मे होनेवाले आगामी विधान सभा चुनाव 2024 मे राष्ट्रवादी कांग्रेसपार्टी शरद पवार गट , कांग्रेस पार्टी और शिवसेना उद्धव ठाकरे गट ये तीनो पार्टिया मुस्लिम समाज को आबादी के हिसाब से मुसलमानो को सियासत में हिस्सेदारी देI राष्ट्रीवादी कांग्रेसपार्टी शरदपवार (१o) टिकिट, कांग्रेस पार्टी (१६), और शिवसेना उद्धव ठाकरे (४) इस तरह मुस्लिम उमीदवार को टिकिट देने की मांग उल्मा बोर्ड ने की है I जिसके तहेत उल्मा बोर्ड के सुप्रीम बॉडी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव अल्मा बुनई हसनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सलीम अल्वरे, डॉ अब्दुर क़दीर सैय्यद (भिवंडी), डॉ नदीम उस्मानी (मुंबई), डॉ शकील जहांगीर (नागपुर), राष्ट्रीय अध्यक्ष मुतवल्ली विंग शेख फैसल इकबाल (औरंगाबाद) इनको ज़िम्मेदारी दी गई हैI महाविकास अघाडी मे महाराष्ट्र के हर जिले, शहर, मे बहोतसे मुस्लिम समाज के अच्छे नेता मौजूद हैI जो चुनाव में जीत हासिल करने की ताकत रखते हैI एैसे उमीदवारो की पहेचान करने के लिए सुप्रीम बॉडी उलमा बोर्ड ने जनता से और पूरे बोर्ड के महाराष्ट्र पदाधिकारियो से गुजारिश की है, की अपने अपने शहर, जिले के महाविकास विकास आघाडी के मुस्लिम नेता जो जमीनी तौर पर काम करते है, ईमानदार है, और सभी समाज को साथ लेकर चलते है, एैसे नेता को उमीदवार बनाने के लिए उलमा बोर्ड के ज़िम्मेदारो को सुझाव दे I पार्टी से जुड़े हुवे नेता का ही नाम उलमा बोर्ड के पास शिफारस करेंI जनता और उलमा बोर्ड के पोस्ट होल्डरो से आए हुवे नामो की उमीदवार की यादी तयार कर उलमा बोर्ड महाविकास आघाडी के गटबंधन पार्टी के ज़िम्मेदारो को सौपेंगेI जिसके चलते महाराष्ट्र मे आबादी के हिसाब से मुस्लिम समाज़ को हक और इंसाफ मिलेगा.