लोकल न्यूज़
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: ऑल इंडिया उलमा बोर्ड का राजनीतिक पैनल का एलान
प्रतिनिधी : जावेद जहागीरदार
ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 मे सभी समाज में मतदान जागरूकता फैलाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए एक विशेष राजनीतिक पैनल का गठन किया है। इस मे
उल्मा बोर्ड के राष्ट्रीय महा सचिव अल्मा बुनई हस्नि, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी, मुतवल्ली विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख फैसल इकबाल, (औरंगाबाद), अध्यक्ष शिक्षा विभाग आबेद अली सैय्यद सर , महासचिव डॉ अब्दुल कादीर सैयद, डॉ नदीम उस्मानी( अध्यक्ष आरोग्य विभाग) , मौलाना साबित अली नक्षबंदी , डॉ शकील जहांगीर नागपुर , प्रीन्सिपल जेबा मलिक प्रदेश अध्यक्षा शिक्षा विभाग , डॉ शकीला अंसारी महिला अध्यक्षा महाराष्ट्र और सलीम सुपारीवाला इन वरिष्ठ, जिम्मेदार और प्रभावशाली सदस्य को बोर्ड के अहम राजनैतिक पैनल में चुना गयाI और महाराष्ट्र के चुनाव मे सब से बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई ।
इसका उद्देश्य समाज के वोटों का एकीकरण सुनिश्चित करना और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोशिश करना है I
महाराष्ट्र उल्मा बोर्ड की यूनिट में मौलाना, इमाम, और यूथ विंग, मुतवल्ली विंग, वक्फ विंग,महिला विंग, छात्र विंग, एजुकेशन विंग, कानूनी विंग, सूफी संत विंग, और स्वास्थ्य विंग के विभिन्न संगठनों की सक्रिय भागीदारी होगी। ये सभी विंग्स समाज में सुधार और चुनावी जागरूकता के अभियानों को सफल करने में अपनी जिमेदारी निभाएंगे।
इस की अगुवाई उल्मा बोर्ड की चुनी गई सियासी पैनल के ज़िम्मेदार करेंगे I जो बोर्ड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों से काम करेंगे I
उल्मा बोर्ड ने समाज के धर्मगुरु , शिक्षको, महिलाओं, और शांति अमन सोच वाले युवाओं, बुजर्ग समाज के सभी वर्ग के लोगो को साथ मिलकर चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगेI इन बैठकों का मकसद सभी वर्गों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।