टॉप न्यूज़दुनियामहाराष्ट्रलोकल न्यूज़
छोटे बच्चे के इलाज के लिए हाफिज मोईनोद्दीन की पहल आयोजित किया रक्तदान शिबीर.

पिंपरी चिंचवड – कुदलवाडी स्थित IMPACT स्कूल में पुणे जिल्हाध्यक्ष दंगामुक्त महाराष्ट्र अभियान हाफिज मोईनोद्दीन शेख की पहल पर रक्तदान शिबीरआयोजित किया गया। इस शिबीर का उद्देश्य 3-4 साल के बच्चे के इलाज हेतु रक्त एकत्र करना था। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। कार्यक्रम में DY पाटील हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चिकित्सा सेवा दी, वहीं खिदमत-ए-आवाम के जिम्मेदारों ने सक्रिय सहयोग किया।



