
शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खैलकला में रहने वाले मजदूर सलमान (38) ने शुक्रवार दोपहर अपनी चार संतान के साथ यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी की बेवफाई और उसके प्रेमी के साथ कथित संबंधों से व्यथित होकर सलमान ने यह कदम उठाया।
घटना से पहले सलमान ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। उसके बाद वह अपनी बेटी महक (12), शिफा (5), बेटे आयान (3) और आठ माह की बेटी इनायशा के साथ नदी में कूद गया।शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और शवों की तलाश शुरू की। मृतक की बहन गुलिस्ता ने बताया कि सलमान दो भाइयों में बड़ा था और पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, सलमान की पत्नी पहले भी कई बार घर छोड़कर जा चुकी थी। गुरुवार को भी दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह फिर से घर छोड़कर चली गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह सलमान बच्चों को लेकर घर से काम पर जाने के बहाने निकला था।
दोपहर करीब 12 बजे उसने एक वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा। वीडियो में वह रोते हुए कह रहा था कि वह अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर रहा है, और इस कदम के लिए अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया। उसने वीडियो में अपने बच्चों से भी बात की और कहा, “महक बेटा, हम सब मर जाएंगे… हमारी मौत की जिम्मेदार तेरी अम्मी और उसके साथ देने वाले लोग हैं।”
वीडियो में सलमान ने कुछ अन्य लोगों के नाम लेते हुए कहा कि पिछले सात महीनों से उन्होंने उसकी जिंदगी तबाह कर रखी है। एक और वीडियो में उसने कहा कि उसे यह कदम इसलिए उठाना पड़ रहा है क्योंकि उसकी पत्नी ने उसका जीना मुश्किल कर दिया था। उसने यह भी कहा कि अब उसे किसी सरकार या व्यक्ति से कोई उम्मीद नहीं है, और वह नहीं चाहता कि कोई और उसके जैसी गलती दोहराए।





